धनबाद। राजगंज सिक्स में भयंकर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना मंगलवार के तड़के तीन- साढ़े तीन बजे के करीब सिक्स लेन हाईवे स्थित राजगंज थाना क्षेत्र के काशीटांड-जरमुनय के बीच घटित हुआ है। इसमें दो ट्रक चालकों की दर्दनाक मौत हो गयी. एक सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी भी हालत नाजुक बतायी जाती है।
बताया जाता है कि ट्रक संख्या यूपी 54 टी – 0531 खराब स्थिति में सिक्स लेन के बीचोंबीच खड़ा था । वहीं चालक व सहचालक वाहन ठीक करने में लगे थे। तभी तोपचांची की ओर से आ रही कंटेनर एचआर 55 ए एल – 0661 के चालक ने कंटेनर से नियंत्रण खो देने की वजह से आगे खराब पड़े ट्रक को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि कंटेनर का चालक अपने वाहन के अगले हिस्से में फंस कर रह गया था। जिसके शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
घटना के बाद राजगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए धनबाद एसएनएमसीएच भेज दिया। वहीं दोनों चालाकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों व घायलों के नाम और पते की जानकारी नहीं हो पाई है।