Purnia (Bihar) : पूर्णिया के एक हॉस्टल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. हॉस्टल प्रबंधन द्वारा इस घटने की सूचना तुरंत नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई. पुलिस टीम के साथ ही मौके पर दमकल कि गाड़ियाँ भी पहुंची और इस आगलगी की घटना को काबू करने में जुटी गई.
किताबें, मार्कशीट समेत कई चीजें जलकर राख
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया लॉ कॉलेज के करीब मंडल छात्रावास में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हॉस्टल में आगलगी से छात्रों की किताबें, मार्कशीट, सर्टिफिकेट, साइकिल, बेड, खाने-पीने की वस्तुएँ समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए.
कई गैस सिलेंडरें हुई ब्लास्ट
घटना के दौरान छात्रावास में रखे कई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होते चले गए. जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. दमकल की गाड़ियाँ पहुंचने से पहले ही पूरा लॉज जल चुका था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंचे MLA विजय खेमका
घटना की सूचना मिलने पर सदर विधायक विजय खेमका भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित छात्रों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. इस घटना से छात्रों को भारी नुकसान हुआ है, और प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
Also Read : अगर KITCHEN में रखी हैं ये चीजें तो हो जाएंगे कंगाल!.. जानें कैसे
Also Read : NTPC में एक और बंपर भर्ती, 400 पदों के लिए इस दिन से करें आवेदन
Also Read : आज महाकुंभ पहुंच रहा अंबानी परिवार, त्रिवेणी संगम में करेंगे स्नान
Also Read : कुख्यात अमन साहू का खास आशीष साहू भाग निकला विदेश! वायरल हुआ पासपोर्ट
Also Read : यदि आप नहीं जा पा रहे महाकुंभ, तो घर पर ही फॉलो करें ये पांच STEP
Also Read : प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो और ट्रक के बीच भिडंत, तीन की मौ’त