Joharlive Team
रांची। झारखंड के नवनिर्मित विधानसभा में आग लगने की खबर आ रही है। विधानसभा के तीसरे तले पर आग पश्चिम दिशा से लगी है। यहां आग की तेज लपटें उठ रही हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाया जा रहा है। भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि दमकल गाड़यिां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक नए विधानसभा भवन में लगी आग को बुझाने में 10 दमकल की गाड़ियां कम पड़ रही है। फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर जिसमें विपक्ष के नेताओं का ऑफिस था, पूरी तरह से सुसज्जित किया हुआ था पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। झारखंड विधानसभा का नया भवन 10 दिसंबर को हैंड ओवर किया जाना था। इससे पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया है।
मौके पर सिटी एसपी, डीएसपी हटिया, धुर्वा, जगन्नाथपुर, नगड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। खिड़की को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है अभी तक आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई है भवन के ऊपरी तल्ले पर आग लगी हुई है पानी की कमी है टैंकर से पानी लाया जा रहा है। बताया गया कि शाम पांच बजे मजदूर काम करके अपने-अपने आवास में चले गए थे।
7 बजे के लगभग मजदूरों ने देखा विधानसभा के पश्चिमी बिल्डिंग के ऊपर से काफी दुआ निकल रहा है उन्होंने इसकी सूचना साइड ठेकेदार को दिया। रात आठ बजे के लगभग धुर्वा थाना प्रभारी को आग लगने की सूचना मिली मौके पर धुर्वा पुलिस पहुंची आज की स्थिति काफी भयंकर थी पूरे क्षेत्र में धुआं फैल चुका था। विधानसभा का पश्चिमी बिल्डिंग जो विपक्ष के नेताओं का ऑफिस एवं चेंबर बना हुआ है उसी में आग लगी है आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक का कहना है विपक्ष का जो चेंबर बना हुआ था सारा का सारा जलकर खाक हो चुका है नुकसान कितना हुआ है इसका भी अंदाजा नहीं है।