Hazaribagh : जिले के इचाक थाना क्षेत्र स्थित करियातपुर बैंक ऑफ इंडिया के निकट एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को 4 से 5 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
घटना रात के लगभग 12:00 से 12:30 बजे के बीच की है, जब शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैल गई कि उसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में इलेक्ट्रॉनिक सामान, हार्डवेयर और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं. स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, और टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने में टीम को करीब 4 घंटे का समय लग गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो पास में स्थित बैंक ऑफ India की शाखा समेत कई अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थीं.
इसी दौरान दुकान संचालक प्रकाश कुमार भी आग में झुलस गए. उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को सामान्य बताया.
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
Also Read : 70वीं BPSC पीटी परीक्षा को लेकर आज पटना हाई कोर्ट में अहम सुनवाई
Also Read : आज कितने में मिलेगा 14.2 किलो का LPG सिलेंडर, यहां देखें रेट
Also Read : झारखंड में होने लगा गर्मी का एहसास… जानें किस दिन से बढ़ने लगेगा पारा