रांची। मेन रोड स्थित जीईएल चर्च कंपलेक्स के तीसरे तले में भीषण आग लग जाने से शहर में सनसनी मच गई है। अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। ज्ञात हो कि कावेरी रेस्टोरेंट के ठीक ऊपर आग की लपटें दिख रही है। जिससे मेन रोड में जाम की स्थिति बनी हुई है।