Road Accident : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ. मल्लावां क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर सुबह साढ़े तीन बजे गौरी चौराहे के पास बोलेरो और बस के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक एक शादी समारोह से लौट रहे थे.
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान सीमा देवी (40), प्रतिमा देवी (32), प्रतिभा (42), रामलली (50) और बोलेरो चालक शुभम (28) के रूप में हुई है. ये सभी लोग मल्लावां और माधौगंज क्षेत्रों के निवासी थे.
सभी घायलों को लखनऊ किया रेफर
घायलों में विमला (40), केशव (12), शौर्य (10), अजय (12), और राम हर्ष (52) शामिल हैं. सभी घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
मुख्यमंत्री योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं और जिलाधिकारी को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया है.
https://x.com/ANI/status/1860879033250308525