Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार की तड़के एक सड़क हादसा हो गया। जहां पहले से खड़ी बस में पीछे से आ रहे ट्रैवलर ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर सवार यात्री महाराष्ट्र से अयोध्या रामलला के दर्शन को जा रहे थे। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में ट्रैवलर टकरा गई।
वहीं घायलों का कहना है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। हादसा लोनी कटरा क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। हादसा रविवार की सुबह करीब पांच बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 21,5 पर हुआ।
ट्रैवलर में सवार लोग महाराष्ट्र से वृंदावन आए थे। यहां घूमने के बाद वे सभी अयोध्या जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, मृतकों में नांदेड़ महाराष्ट्र के दीपक, सुनील व अनुसुइया बाई शामिल हैं। वहीं घायल माधवराव, छत्रपति व जयश्री को इलाज के लखनऊ भेजा गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कुल चार लोगों की मौत हुई है।
Also Read : झारखंड में बदलने वाला है मौसम, जानें कब होगी बारिश
Also Read : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़,18 लोगों की मौ’त कई घायल
Also Read : आज गुल रहेगी राजधानी के इन इलाकों की बिजली, कितने बज से… जानिए
Also Read : गर्मी और ठंड के बीच झारखंड में होगी बारिश… जानिये कब
Also Read : बक्सर को 476 करोड़ की सौगात दे गये CM नीतीश कुमार
Also Read : मोतीलाल ह’त्याकांड : पत्नी को छेड़ा तो दोस्तों को बुलाकर उतार दिया मौ’त के घाट