कराची : पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास देर रात हुए एक फिदायीन हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. यह हमला पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के चीनी कर्मचारियों के काफिले पर किया गया. इस हमले में कई पाकिस्तानी नागरिक भी घायल हुए हैं.
चीनी दूतावास ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने पाकिस्तान से आग्रह किया है कि हमले की गंभीरता से जांच की जाए और अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए. इसके साथ ही, चीनी नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय उठाने की भी मांग की गई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विस्फोट में कुल 10 लोग घायल हुए हैं. विस्फोट के बाद इलाके में धुएं का गुबार और आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं. विस्फोट की आवाज शहर के विभिन्न हिस्सों में सुनी गई, जिसमें उत्तरी नजीमाबाद और करीमाबाद शामिल हैं.
पाकिस्तानी अलगाववादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. घटना के समय एक ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़ी वाहनों में भी आग लग गई, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई. स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक, विस्फोट एयरपोर्ट से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ. अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
Also Read: रोड एक्सीडेंट की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दारोगा समेत 4 गंभीर
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
This website uses cookies.