नई दिल्ली : दिवाली छठ को देखते हुए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 425 विशेष ट्रेनें चला रहा है. सेंट्रल रेलवे ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि सेंट्रल रेलवे दिवाली और छठ त्योहारों के लिए लगभग 425 विशेष ट्रेनें चला रहा है. इन विशेष ट्रेनों से लगभग 3 लाख यात्री सफर कर सकेंगे. ये ट्रेनें इस अवधि के दौरान चलने वाली नियमित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग हैं. रेलवे ने अलग-अलग क्षेत्रों में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी जारी की है.

इसे भी पढ़ें: 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, घर पर मोहल्ले के लड़कों ने बोला था हमला

  • नागपुर/अमरावती- 103
  • नांदेड़- 16
  • कोल्हापुर- 114
  • थिविम/मंगलुरु- 40
  • कानपुर/वाराणसी/गोरखपुर- 38
  • दानापुर- 60
  • समस्तीपुर/छपरा/सिवान/हटिया- 36
  • इंदौर- 18

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

 

Share.
Exit mobile version