रांची : (Today Weather Update) बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान, जो चेन्नई तट को पार कर कमजोर पड़ चुका है, ने झारखंड के मौसम पर असर डाला है. रविवार को रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में बादल छाए रहे, और हल्की बारिश भी हुई. पश्चिमी सिंहभूम में 12 मिमी और सिमडेगा में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
बादल छंटते ही बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन झारखंड में बादल बने रहेंगे, हालांकि 4 दिसंबर से आसमान साफ होते ही ठंड का असर बढ़ेगा. मौसम के बदलाव के साथ तापमान में गिरावट आ रही है. खासकर कोल्हान क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक गिर गया है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री रहा. इसके साथ ही राज्य के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, मंगलवार तक राज्य में हल्के बादल और सुबह के समय धुंध की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिमी हवा के कारण ठंड में वृद्धि होगी, और तापमान सामान्य के करीब रहेगा. वहीं, कोल्हान में घने बादल और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. 4 दिसंबर के बाद बादल छंटने के साथ ठंड में तेज़ी से बढ़ोतरी की संभावना है.