जमशेदपुर : कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एमजीएम इन दिनों इलाज तो दूर राजनीति का अखाड़ा बन गया है. एक ओर जहां डॉक्टर की पिटाई के खिलाफ तीन दिनों से डॉक्टरों ने हड़ताल कर रखी है. वहीं, अब एमजीएम में तैनात महिला होमगार्ड जवानों ने भी मोर्चा खोल दिया है. डॉक्टरों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है.  बताया जा रहा है कि बीती रात डॉक्टरों ने शराब के नशे में उनके साथ बदसलूकी की और जातिसूचक गालियां दी है. इस तरह एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. मरीज इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं.

महिला होमगार्ड जवानों ने काटा बवाल

महिला होमगार्ड जवानों ने चिल्ड्रेन वार्ड में ड्यूटी करने से साफ मना करते हुए आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा. मामले की जानकारी मिलते ही साकची थाना पुलिस और होमगार्ड के वरीय अधिकारी एमजीएम अस्पताल पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

क्या है मामला

बताया गया कि आए दिन चिल्ड्रेन वार्ड में डॉक्टरों का मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ विवाद होता रहता है. वहां महिला होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगती है, जो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाती हैं. बावजूद इसके डॉक्टरों द्वरा उन्हें अपमानित किया गया, जो सही नहीं है. बताया जा रहा है कि बीती रात डॉक्टरों ने शराब के नशे में उनके साथ बदसलूकी की और जातिसूचक गालियां दी है.

Share.
Exit mobile version