Sanju Samson Six : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे चार मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक अप्रत्याशित घटना घटी. भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन के एक शक्तिशाली छक्के ने स्टेडियम में मौजूद एक महिला फैन को गंभीर चोट पहुँचाई. महिला फैन चेहरे पर लगी चोट के कारण काफी दर्द में थीं और उनके आंसू नहीं रुक रहे थे.
संजू सैमसन की आक्रामक पारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. संजू सैमसन, जिन्होंने पहले मैच में शतक जड़ा था, लेकिन पिछले दो मैचों में जीरो पर आउट हुए थे, इस बार शानदार वापसी करते हुए आक्रामक पारी खेल रहे थे. भारतीय पारी के 10वें ओवर में संजू ने ट्रिस्टन स्टब्स की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए, लेकिन उनका दूसरा छक्का सुरक्षा गार्ड के शरीर से टकराने के बाद महिला फैन के चेहरे पर जा लगा.
बेहद भावुक पल, संजू ने मांगी माफी
छक्का लगते ही महिला फैन को दर्द महसूस हुआ और वह रोने लगीं. संजू सैमसन ने तुरंत शॉट खेलने के बाद उस महिला फैन की ओर इशारा करते हुए माफी मांगी और उनका हालचाल पूछा. यह पल काफी भावुक था, और दर्शकों ने भी महिला फैन को समर्थन दिया. महिला को तुरंत मेडिकल सहायता दी गई और बाद में उनकी स्थिति स्थिर बताई गई. संजू सैमसन का यह छक्का खेल के अलावा इस घटना के कारण भी चर्चा में है. क्रिकेट प्रेमियों ने संजू की इस संवेदनशीलता को सराहा, क्योंकि उन्होंने तुरंत माफी मांगी और अपनी जिम्मेदारी का अहसास किया.
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1857464410429616556