नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से आज खुशखबरी आई है. मादा चीता ज्वाला ने 3 शावकों को जन्म दिया है. तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं. इससे पहले भी ज्वाला चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था. जिसमें से तीन शावकों की मौत हो चुकी है.

अब कूनो में 10 वयस्क और सात शावक चीते

कूनो नेशऩल पार्क में मंगलवार को चीता शावकों के जन्म के बाद चीतों की तादाद बढ़कर 17 हो गई है. इसमें सात शावक भी शामिल है. करीब एक महीने पहले ही नामीबिया से लाई गई मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया था. इससे पहले मार्च 2023 में भी मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था. उनमें से तीन की मौत कुछ ही महीनों में हो गई थी.

फिलहाल इन शावकों को बड़े बाड़े में रखा गया है, जहां डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. खुद केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया- जंगल में शावकों की आवाज गूंजी.

इसे भी पढ़ें: राममय हुआ बेरमो, भक्ति जागरण में झूम उठे भक्त

Share.
Exit mobile version