रांचीः झारखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. धीरे-धीरे पारा गिरने के साथ ही सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है. लोगों के घरों में पंखे और कूलर बंद हो गई है. लोग गर्म कपड़े व रजाई निकालने में जुट गए है. मौसम के करवट बदलने पर जरा सी लापरवाही सेहत के लिए खतरा बन सकती है. ऐसे में सावधानी बरतने से गुलाबी मौसम का आनंद उठाया जा सकता है. उधर बदलते मौसम के साथ ही बाजार का ट्रेंड भी बदल गया है. लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी पर ध्यान देना शुरू कर दिया है.

दीपावली की रात बढ़ सकती है कनकनी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ गया है. 10 नवंबर को धनतेरस और 12 नवंबर को दिवाली है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने मौसम अपडेट जारी किया है. मौसम विज्ञान के अनुसार 10 व 12 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने की संभावना है. वहीं, दीपावली के दौरान रात में ठंड के साथ कनकनी भी बढ़ सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सुबह और देर रात छा रहा है कोहरा

बता दें, आने वाले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. राज्य में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसे लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

 

Share.
Exit mobile version