गया/भागलपुर : बिहार में बालू माफिया बेखौफ होकर पुलिस पर हमले कर रहे है. आए दिन ऐसी खबर सामने आ रही है. अभ ताजा मामला बिहार के गया और भागलपुर से सामने आ रही है. जहां गया में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम से बालू माफिया भिड़ गए और जब्त गाड़ी को लेकर भाग गए.

वहीं भागलपुर में खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया और जब्त की गयी गाड़ी को छुड़ाकर आरोपित लोग भाग गए. के पीरपैंती में एनएच-80 पर साधु मठिया के पास खनन विभाग की टीम ने गिट्टी ढुलाई में लगे ओवरलोड आठ ट्रैक्टरों व ट्रकों को जब्त किया. इन वाहनों पर करीब 250 एमटी ओवरलोड ढुलाई का आरोप था. खनन विभाग के अधिकारी केशव कुमार पासवान के नेतृत्व में महेश मणि सिंह, संतोष झा व पुलिस की टीम गाड़ियों की धर-पकड़ के लिए एनएच पर खड़ी थी. इसी बीच कुछ लोगों ने खनन विभाग की टीम के साथ झड़प शुरू कर दी.

खनन विभाग की टीम पर हमला

भागलपुर में जब खनन विभाग की टीम से झड़प हुई तो इसी दौरान बीच-बचाव करने में लकड़कोल निवासी अमरजीत यादव घायल हो गये. सूचना मिलते ही एसडीएम अशोक कुमार मंडल व एसडीपीओ शिवानंद सिंह पीरपैंती थाना पहुंचे. जहां खनन पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी अभियान चलाने के दौरान गाड़ी मालिकों के द्वारा हमला कर दिया गया. हमला से बचने के लिए वे टीम के साथ थाना पहुंच गये. उधर, सभी जब्त गाड़ियों को पासिंग गिरोह ने भगा दिया.

इसे भी पढ़ें: ‘माही’ ने Big Boss विनर एमसी स्टेन से मिलाया हाथ, क्रिकेट के बाद अब वीडियो एलबम में आयेंगे नजर!

Share.
Exit mobile version