पटना : बिहार में बेखौफ बदमाश अब बैंकों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है. राजधानी पटना के बिहटा थानांतर्गत हथियारबंद अपराधियों ने महिंद्रा फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. बदमाशों ने दिन-दहाड़े ही इस वारदात को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. लूट की ये घटना जहां हुई है वहाँ से बस कुछ ही दूरी पर बिहटा थाना है.
बताया गया कि बाइक सवार नकाबपोश अपराधी बैंक में घुसे और बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को बैंक के लॉकर में बंद कर दिया. इसके बाद लगभग 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने बेखौफ तरीके से घटना को अंजाम दिया और 5 मिनट के अंदर ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके के पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. अपराधी कुल 5 से 7 की संख्या मैं आए थे.