सरायकेला-खरसावां: टाटा-कांड्रा रोड स्थित खोसला धर्म कांटा के समीप बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी देबू दास को गोलियों से भून दिया। आनन-फानन में देबू दास को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) ले जाया गया। पुलिस ने कारोबारी की मौत की पुष्टि की है। मामले की जानकारी मिलते के बाद आदित्यपुर थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस को बताया गया है कि मरने वाले कारोबारी देबू दास का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह राजनीति में भी सक्रिय था। ऐसे में पुलिस पूरे मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है।
घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे CCTV की मदद से अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश हो रही है। इसके अलावा व्यापारी के परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर वारदात के कारणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। आदित्यपुर थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि हत्या हुई है। इसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है।