Joharlive Team
रांची। जिले के पंडरा इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े एक मोबाइल दुकान से छह लाख रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। मोबाइल गायब करने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले को लेकर पंडरा ओपी में दुकान मालिक ने एफआईआर दर्ज कराई है।
रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास मोबाइल दुकान चलाने वाले अमन सिन्हा चोरी के डर से हर दिन अपने दुकान के सारे महंगे मोबाइल सेट हर रोज बड़े बैग में भर कर अपने साथ ले जाते थे। सुबह जब वे वापस दुकान खोलने आते तब मोबाइल साथ लेते आते। बुधवार को अमन अपनी दुकान पर पहुंचे और दुकान के शोकेस के ऊपर मोबाइल से भरा बैग रख दिया। इधर वे दुकान की साफ-सफाई में लग गए। इतने में ही एक युवक दुकान में आया और मोबाइल से भरा बैग लेकर भाग गया। अमन इससे पहले कि कुछ समझ पाते उससे पहले ही दुकान के बाहर बाइक पर सवार अपने मित्र के सहायता से मोबाइल का बैग गायब करने वाला युवक फरार हो गया।
मोबाइल से भरा बैग गायब करने वाला और उसके मददगार दूसरे साथी की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं हैं। मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दुकान के शोकेस पर रखा हुआ मोबाइल भरा बैग बेहद चालाकी के साथ एक अभियुक्त उठाकर भाग जाता है। मोबाइल गायब होने की जानकारी दुकान मालिक अमन ने पंडरा ओपी को दी जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सीसीटीवी फुटेज में यह भी साफ नजर आ रहा है कि मोबाइल गायब करने वाले दोनों युवक काफी देर से दुकान के बाहर रुक कर रेकी कर रहे थे।
दुकान मालिक अमन ने बताया कि पर्व-त्योहार को लेकर मोबाइल की बिक्री बहुत अच्छी हो रही थी। इस वजह से उन्होंने कई महंगे मोबाइल मंगवाए थे लेकिन चोरों ने सभी गायब कर दिए।