चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना इलाके में तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र में भाकपा माओवादी और कोबरा 209 बटालियन के बीच मुठभेड़ हुई. पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा के दस्ते पर कोबरा 209 बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली डर गए और अपनी जान बचाकर जंगल में भाग गए. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.
जानकारी में मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के टोंटो थाना इलका में तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र के जंगलों में नक्सली घूम रहे हैं. ये नक्सली प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के है. कहा जा रहा था कि पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा और उनका दस्ता किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर कोबरा, सीआरपीएफ और चाईबासा जिला पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.
सर्च अभियान के दौरान आज लगभग 12.50 बजे में टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका एवं सरजामबुरू क्षेत्र में भाकपा माओवादी के मिसिर बेसरा (पीबीएम) के दस्ता द्वारा कोबरा 209 के टीम को लक्षित कर फायरिंग किया गया. जिसके जवाबी कार्रवाई में कोबरा के टीम द्वारा भी फायरिंग की गई. थोड़ी देर बाद पुलिस को भारी पड़ता देख भाकपा माओवादी के दस्ता सदस्य जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. किसी प्रकार की जान-माल की नुकसान की सूचना नहीं है. सर्च अभियान जारी है.