लोहरदगा : जंगल में युवक-युवती की लाश मिली है. दोनों शवों को जलाने की कोशिश भी की गई. हालांकि वे जल नहीं पाईं, लेकिन लाशें इतनी विकृत हो गईं हैं कि उनकी पहचान तक नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव दो-तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने लाशों को बरामद कर लिया है. इधर क्षेत्र में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई है.
मौके पर पहुंचकर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने जांच शुरू कर दिया है. यह सेन्हा थाना क्षेत्र के मुरपा जंगल का मामला है. घटना में ऑनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है लोहरदगा जिले में युवक-युवती की हत्या कर जंगल में शवों को जलाने की कोशिश की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. शव के पास ही एक मोबाइल फोन और एक डायरी भी बरामद हुआ है. युवक-युवती जींस पहने हुए हैं. युवक के एक पैर की तरफ का जींस और युवती के दोनों पैर का जींस जला हुआ है.
मेढ़ो से कोरांबे के रास्ते में आधा किलाेमीटर आगे जाने पर उगरा-मुरपा जंगल में शवों को बरामद किया गया है. शव देखने से दो-तीन दिन पहले का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. लोहरदगा में युवक-युवती का शव जंगल से बरामद हुआ है. ये शव जली अवस्था में थे, यानी शवों को जलाने की कोशिश हुई है. ऐसा लग रहा है कि दोनों की कहीं और हत्या कर शव को यहां ला कर जलाने की कोशिश की गई. शवों की पहचान से ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. रात होने की वजह से पुलिस को जांच करने में परेशानी आई है.