Joharlive Team
रांची। मांडर थाना क्षेत्र के मुरजुली सीमान में पेड़ से लटकती एक 16 वर्षीय युवती की लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है। आज सुबह स्थानीय लोगों ने देखा, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मौजूदगी में युवती के शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है। पूरे मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण का पता चलेगा। परिजनों द्वारा हत्या कर शव लटकाने की बात बोली जा रही है।
सुनीता किस्पोट्टा के रूप में हुई है नाबालिग की पहचान
मृतका की पहचान सरगांव मुरजुली निवासी प्रभु किस्पोट्टा की 16 वर्षीय पुत्री सुनीता किस्पोट्टा के रूप में हुई है। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने देखा और पेड़ से युवती की लटकती लाश की सूचना जंगल की आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। भीड़ में मौजूद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।