Joharlive Desk
सोल.: दक्षिण कोरिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों की खाली जगह भरने के लिए दर्शक सीटों पर सेक्स डॉल बैठाने को लेकर वहां के एक क्लब पर जुर्माना लगाया गया है।
दक्षिण कोरिया की के लीग ने बुधवार को कहा कि उसकी अनुशासन समिति ने एफसी सोल पर 10 करोड़ वोन (81,454 डॉलर) का जुर्माना लगाया है क्योंकि क्लब ने रविवार के मैच में दर्शक सीटों पर पुतले बैठाने के बजाये सेक्स डॉल बैठा दी थीं। कोरोना के कारण दुनिया में कई जगह फुटबॉल मुकाबले शुरू हुए हैं लेकिन दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित है।
के लीग ने एक बयान में कहा कि क्लब की इस हरकत से महिला प्रशंसकों और परिवारों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और आगे इस तरह की घटना को रोकने लिए क्लब पर जुर्माना लगाया जाता है।
क्लब ने इस हरकत के लिए सोमवार को माफ़ी मांग ली थी लेकिन कहा था कि उसे पता नहीं था कि उसने जो पुतले लगाए हैं वे सेक्स डॉल हैं।