Johar live desk: पहलगाम आतंकी हमले के बाद फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर संकट मंडरा रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश चरम पर है। इस आक्रोश का असर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर पड़ता दिख रहा है, जो 9 मई को रिलीज होने वाली थी। न्यूज एजेंसी ANI ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लग सकती है।
फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म के दो गाने, ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’, यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। थिएटर मालिक ‘अबीर गुलाल’ की स्क्रीनिंग के लिए तैयार नहीं हैं और उन्होंने अपने फैसले की जानकारी मेकर्स को दे दी है।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद पहली बार किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में रिलीज हो रही थी। उरी हमले और पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन दोनों ही बार बैन हटा लिया गया था।
फिल्म फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से बैन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारत के कलाकार पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ कोई काम नहीं करेंगे। यह फैसला ‘अबीर गुलाल’ पर भी लागू होगा।
Also read: पेड़ से टकराया ट्रक, दो भागों में बंटा..
Also read: समाज सेवी मेधा पाटकर हुई गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट…
Also read: पहलगाम हमले के बाद जबरदस्त ट्रोल हुए थे Neeraj Chopra, अब तोड़ी चुप्पी
Also read: निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में बेरमो में आक्रोश मार्च