Death Threat To CM Yogi Adityanath : महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) और ठाणे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली फातिमा खान को मुंबई से गिरफ्तार किया है. धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस ने संयुक्त जांच शुरू की, जिसमें यह पता चला कि फातिमा ठाणे के उल्हासनगर की निवासी है और मानसिक रूप से अस्थिर बताई जा रही है.
एटीएस ने ऐसे महिला को किया ट्रेस
धमकी मिलने के बाद ATS को सूचना दी गई, जिसने महिला को ट्रेस किया. उसकी लोकेशन उल्हासनगर की थी, और ATS की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसके घर पहुंचकर पूछताछ की. इसके बाद फातिमा को स्थानीय पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां से वर्ली पुलिस को सूचित किया गया. हालांकि, अधिकारियों ने यह पुष्टि की कि महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि उसे नोटिस दिया गया है.
कौन है फातिमा खान
फातिमा खान ने सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी की डिग्री प्राप्त की है और वह अपने परिवार के साथ उल्हासनगर में रहती है. उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं. अधिकारी ने बताया कि वह पढ़ी-लिखी है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति कमजोर है, जिसके लिए उसका मेंटल चेकअप भी कराया जाएगा.
बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की दी थी धमकी
बता दें कि शनिवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें कहा गया था कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं दिया, तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. इस धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर रखा गया और यूपी पुलिस को पूरी जानकारी भेजी गई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की है, और जांच जारी है.
https://x.com/PTI_News/status/1852958737142833524