Gopalganj : गोपालगंज जिले में आज यानी शनिवार सुबह आई तेज आंधी ने एक शादी वाले परिवार को गमगीन कर दिया. जहां बारात आने से पहले पिता की अर्थी घर आ गई. घटना भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरे बाजार की है. यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते समय पेड़ की एक भारी टहनी गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका दामाद बेतरह जख्मी हो गया है.
मृतक की शिनाख्त सिसई गांव निवासी सत्यदेव बरनवाल के तौर पर की गई है. जो अपनी बेटी की शादी की तैयारी के तहत सब्जी खरीदने भोरे बाजार आए थे. उनके साथ उनका दामाद दीपक बरनवाल भी था. इस दौरान आई तेज आंधी में मंडी में खड़े एक विशाल पेड़ की भारी टहनी अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ी. हादसे में सत्यदेव बरनवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक को गंभीर चोटें आईं. उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि सत्यदेव बरनवाल की बेटी अनु की शादी कल यानी 20 अप्रैल को होनी थी. परिजनों का कहना है कि एक दिन पहले जहां घर में शादी की तैयारियों की चहल-पहल थी, वहीं अब मातम पसरा हुआ है. सत्यदेव की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read : महुआ चुनने जंगल गई थी महिलाएं, हाथियों के झुंड ने किया ह’मला
Also Read : डबल हेडर का दूसरा मुकाबला RR और LSG के बीच, जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : 5 साल की बच्ची को बेरहमी से पी’टा, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
Also Read : खत्म होने वाला है 21 कंपनियों का लॉक इन पीरियड, स्टॉक मार्केट में हलचल