पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईलामी गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे के बीच की है। जानकारी के मुताबिक ईलामी गांव के सिरसा टोला में झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बादा शरीफ शेख (25) आग बुझाने गया था, जो बिजली के करंट की चपेट में आ गया। यह देख पिता फरजहान शेख(55) अपने पुत्र को बचाने के लिए गया और वह भी इसकी चपेट में आ गया।
इससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी मिंटू कुमार भारती स्थल बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना का मुआयना कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। उधर मौके पर पंचायत के मुखिया अब्दुस समद, तारानगर पंचायत के पूर्व उप मुखिया अफजल हुसैन, ईलामी पंचायत के वार्ड मेंबर मुख्तार हुसैन आदि कई लोग मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया। साथ ही जिला प्रशासन व सरकार से हरसंभव मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया ।