रांची : रांची के बाल अधिकार कार्यकर्ता सह चाइल्ड राइट फाउंडेशन रांची के सचिव बैद्यनाथ कुमार को राष्ट्रपिता राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है. उन्हें यह सम्मान बेस्ट सोशल वर्क फ़ॉर चाइल्ड राइट्स झारखण्ड के लिए मिला है. गांधी जयंती के मौके पर ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन द्वारा ऑर्चिड होटल पुणे में समारोह आयोजित करके बैद्यनाथ कुमार को सम्मानित किया गया.

8000 से ज्यादा बच्चों को मानव तस्करों से बचाया

बता दें कि बैद्यनाथ कुमार ने झारखण्ड में मानव तस्करी से पीड़ित 8000 से ज्यादा बच्चों को बचाने (रेस्क्यू), सैकड़ों मानव तस्करों को सलाखों के पीछे भिजवाने, झारखण्ड में बच्चों के अधिकार के लिए कार्य किया है. बचपन में बैद्यनाथ कुमार खुद चाइल्ड लेबर थे.

Share.
Exit mobile version