रांची : राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में गुरुवार संदेहास्पद स्थिति में डॉ मदन की मौत के बाद मामले की जांच चल रही है. इस बीच तमिलनाडु से रांची पहुंचे मदन के पिता ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं मामले की जांच करने की मांग की है. इससे पहले रांची पहुंचने पर डॉ मदन कुमार के पिता माथियालगन व उनके परिवार को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए राजभवन से गाड़ी पहुंची थी. परिजनों को रिम्स लाया गया. वहीं रिम्स के एकेडमिक बिल्डिंग में शोक सभा हुई. जहां डायरेक्टर, सुपरिंटेडेंट व डॉक्टरों ने श्रद्धांजलि दी.

302 के तहत मामला दर्ज

डॉ मदन के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियो ग्राफी भी कराई गई है. मैजिस्ट्रेट की निगरानी में पूरी प्रक्रिया रिकार्ड की गई है. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं धारा 302 के तहत बरियातू थाना में केस दर्ज किया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से हॉस्टल परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का निर्देश दिया गया है.

 

 

Share.
Exit mobile version