Giridih : जिले के देवरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर है, जहां चोलीडीह गांव में पारिवारिक विवाद में 5 साल के मासूम बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. बुधवार को पिता का चाचा-चाची के साथ झगड़ा हुआ था, गुरुवार की सुबह बेटे की लाश तालाब किनारे मिल गई.
हत्या के आरोपी चचेरे दादा-दारी फरार
गुरुवार की सुबह 5 वर्षीय सुदीप कुमार यादव का शव गांव के ही बुढ़वा आहर तालाब के पास मिला. मामले में मृतक सुदीप कुमार यादव के पिता विक्की यादव ने अपने चाचा और चाची पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि परशुराम और उसकी पत्नी फरार हैं और उनके घर में ताला लगा हुआ है. मामले की जांच जारी है.
क्या कहते हैं मृतक के पिता
इस संबंध में मृतक के पिता विक्की यादव ने बताया कि बुधवार को उनका अपने चाचा परशुराम यादव और चाची सावित्री देवी से विवाद हुआ था. उसी शाम करीब साढ़े छह बजे उनका बेटा सुदीप अचानक घर से गायब हो गया. जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी खोजबीन की गई और आज सुबह तालाब के पास उसका शव मिला है.
क्या कहती है पुलिस
वहीं, पुलिस की मानें तो देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू और एएसआई बुद्धदेव उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की गहराई से जांच की. हालांकि, सुदीप की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन विक्की यादव ने अपने चाचा और चाची पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि परशुराम और उसकी पत्नी फरार हैं और उनके घर में ताला लगा हुआ है. मामले की जांच जारी है.
Also Read: जतरा महोत्सव 31 जनवरी को, तैयारी शुरू
Also Read: भीषण सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत 4 की गई जान
Also Read: रांची में नक्सली तांडव, देर रात फूंक डाले पोकलेन और हाईवा
Also Read: गैराज में मिली मालिक की बॉडी, इलाके में सनसनी