लोहरदगा: पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में अपनी चार साल की बेटी को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने को लेकर जांच होगी. फिलहाल, बच्ची का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग गांव की है.
जहां पप्पू तुरी नाम के शख्स द्वारा पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में अपनी चार साल की बेटी को जिंदा जलाने के मामला आया. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी. गंभीर हालत में इलाज के लिए बच्ची को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. रिम्स में इलाजरत बच्ची की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. इधर लोहरदगा पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आर्थिक रूप से कमजोर बच्ची के स्वजनों को ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मदद की है.
ग्रामीणों ने चंदा कर बच्ची के इलाज के लिए पैसे भेजे हैं. दरअसल, महिला का पति अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया करता था. अपने पति की प्रताड़ना से तंग आ कर महिला तीन दिन पहले किस्को थाना पुलिस के पास भी गई थी, लेकिन किसी महिला पुलिस पदाधिकारी ने कथित तौर पर महिला को वापस भेज दिया और कोई सुनवाई नहीं की. पुलिस की लापरवाही के मामले में लोहरदगा एसपी आर राम कुमार ने जांच की बात कही है. वहीं, एसपी ने जानकारी दी है कि आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया है.