पाकुड़: मतदान के दूसरे और अंतिम चरण में बुधवार को 40 प्रत्याशियों के किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गए. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 नवंबर को होगा. पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर तीनों विधानसभा में जमकर वोट पड़े. मतदाताओं ने ईवीएम मशीन का बटन दबाकर प्रत्याशियों का किस्मत लिख डाला. अब इनके भाग्य का फैसला शनिवार को होगा. बता दें कि पाकुड़ में 16, लिट्टीपाड़ा में 9 और महेशपुर में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इनमें कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने का हर संभव प्रयास किया. मतदाताओं ने बुधवार को अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की. अब परिणाम ही बताएगा कि कौन-कौन से प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में कामयाब रहे. पूरे जिले में मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा.
जिले के तीनों विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को वोट डाले गए. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. तीनों विधानसभा को मिलाकर 08 लाख 48,137 मतदाता है. प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. पोलिंग बूथों पर तमाम पदाधिकारी और कर्मी मतदान की पूर्व संध्या तक पहुंच चुके थे. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 नवंबर को
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
This website uses cookies.