Joharlive Team

लातेहार। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अधिकारी भी अब रेस में शामिल हो गए हैं। सोमवार को पलामू प्रमंडल के कमिश्नर जटाशंकर चौधरी और डीआईजी आरके लकड़ा ने जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सीमा पर कोरोना की जांच तेज करने का आदेश दिया।

दरअसल कोविड-19 के संक्रमण को लेकर राज्य में जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का राज्य की सीमा पर कितना पालन हो रहा है, इसी का जायजा लेने पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी और डीआईजी आरके लकड़ा सोमवार को अंतर्राज्यीय सीमा पर पहुंचे थे। इस दौरान अधिकारियों ने लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा का अवलोकन किया।

इस दौरान अधिकारियों ने झारखंड और छत्तीसगढ़ की अंतर्राज्यीय सीमा के अंतिम छोर करौंधा का भी जायजा लिया। आयुक्त ने झारखंड-छत्तीसगढ़ की अंतर्राज्यीय सीमा पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस जवानों और स्थानीय प्रशासन को सख्ती बरतने, ई-पास की जांच करने, मास्क सघन चेकिंग अभियान चलाने समेत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया।

मौके पर आयुक्त ने कहा कि प्रमंडल के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाना उनका मुख्य उद्देश्य है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने से संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है। उन्होंने चेकपोस्ट से आने वाले लोगों की कोविड जांच करने और पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने इस दौरान स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि प्रशासन को सहयोग करें, ताकि कोरोना को हराया जा सके।

Share.
Exit mobile version