श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने नैशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह दोनों छिप-छिपकर रात में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हैं. साथ ही कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने ही पीएम मोदी को 370 हटाने के दौरान सभी विपक्षी नेताओं को हाउस अरेस्ट करने की सलाह दी थी.
आजाद के बयान का जवाब देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर मुझे प्रधानमंत्री मोदी या अमित शाह से मिलना है तो मैं उनसे रात में क्यों मिलूंगा. मैं उनसे दिन में मिलूंगा. उन्होंने कहा कि जब मैं उनके आवास गया तो जिन्होंने उन्हे इस बात की जानकारी दी उस एजेंट का नाम बताना चाहिए. ताकि लोगों को सच्चाई पता लगे. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आजाद साहब मैंने कभी आपके खिलाफ बयान नहीं दिया है. आप कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस को गिरा नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सीजेआई ने लगाई रिटर्निंग ऑफिसर को फटकार, कहा- आप पर मुकदमा चलना चाहिए