गुमला: डुमरी गुमला का वह पहला प्रखंड है जहां किसानों को ड्रोन से खेती करने के लिए प्रेरित किया गया है. अब डुमरी के किसान ड्रोन से खेती कर प्रगतिशील किसान बनेंगे. खेती को ड्रोन से आच्छादित करने के लिए डेमो के रुप में किसानों के बीच इसका सफल परीक्षण किया गया. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत देश के जिन प्रखंडों को आकांछी प्रखंड के रुप में शामिल किया गया है उसमें डुमरी का नाम भी शामिल है. आकांछी प्रखंड के लिए डुमरी और खेतली पंचायत को नामित किया गया है.  ताकि यहां के किसान कृषि कार्य करते हुए प्रगतिशील किसान बनें. जो पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं.

7 मिनट में एक एक एरिया को कवर कर लेता है

बता दें कि यहां के किसान रवि फसल के रुप में मटर, आलू, चना, सरसों आदि की खेती कर रहे हैं. इन खेतों में लगी फसलों में नैनो यूरिया, डीएपी के साथ संगरिका विटामिन का छिड़काव किया जा रहा है. किसानों को बताया गया कि इससे समय के साथ पैसे की बचत होगी. यह मशीन 7 मिनट में एक एक एरिया को कवर कर लेता है. यह देख ग्रामीण काफी प्रभावित हुए. इस मौक़े पर इफको के आशीष, सचिन एक्का, संजय केशरी मनोहर कुजूर सहित अन्य किसान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: कल से शुरू हो रहा है लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण, कई बड़े खिलाड़ी होंगे शामिल

Share.
Exit mobile version