नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन तेज हो रहा है. बुधवार को किसानों ने एकजुटता दिखाते हुए पुलिस को चकमा दिया. उसके बाद किसान शंभू बॉर्डर की ओर हजारों की संख्या में रवाना हो गए हैं. वहां से पंजाब के किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. इस दौरान दावा किया जा रहा है कि किसान 500 ट्रक लेकर रवाना हुए है.
इससे पहले पंजाब के किसानों का बुधवार को दिल्ली कूच का आह्वान था. उनके समर्थन में पानीपत के किसान भी पुलिस को चकमा देकर शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं. सैकड़ों की संख्या में किसान शंभू बॉर्डर के लिए निकले हैं. किसान भवन के प्रधान सूरजभान रावल ने कहा दो टुकड़ियां बनाकर पानीपत किसान के शंभु बॉर्डर के लिए निकल चुके हैं. उन्होंने कहा कि गूंगी बाहरी सरकार को किसान जगाना चाहते हैं, किसानों को आराम से दिल्ली जाने दो नहीं तो बैरिकेडिंग तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: Voter ID कार्ड बनवाना है आसान, इस मोबाइल App से चुटकियों में करें अप्लाई