रांची : न्याय की आस देख रहे देश के किसानों को न्याय जरूर मिलेगा. इसकी घोषणा राहुल गांधी ने की है. ये बातें बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता देश में आने के बाद किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू की जाएगी. देश का किसान वर्ग इसके लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के आर्थिक जीवन में बदलाव किसी भी देश की तकदीर बदलने का काम करती है. आज भारत में हजारों की तादाद में किसान फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने से आत्महत्या कर रहे है. लेकिन वर्तमान सरकार इस भयावह स्थिति के बारे में तनिक भी नहीं सोच रही.

न्याय के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस

कांग्रेस हमेशा से किसानों, गरीबों, मजलूमो के साथ खड़ी रही है और उनके दुख दर्द को अच्छी तरह समझती है. न्याय के जिन पांच स्तंभों के लिए राहुल जी पूरे देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं, उसमें से किसान वर्ग के लिए न्याय के प्रथम चरण की घोषणा राहुल जी द्वारा की गई है. इसी तरह समाज के विभिन्न वर्गों के लिए न्याय हेतु संघर्षरत कांग्रेस न सिर्फ चरणबद्ध घोषणा करेगी बल्कि कांग्रेस की सत्ता आने के बाद उसे फौरी तौर पर लागू करेगी. राजेश ठाकुर ने कहा कि देश संविधान से चलता है, सत्ता में बैठे पूंजीपतियों के आका के इशारे से नहीं. केंद्र सरकार की सत्ता में बैठे मठाधीश अपने पूंजीपति मित्रों के इशारे पर देश की रीढ़ किसानों को कुचलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ पहले भी खड़ी थी और आज भी खड़ी है. कल दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के साथ केंद्र सरकार ने जो किया उससे अंग्रेजी हुकूमत के काले दिनों की याद पुनः देशवासियों के जेहन में ताजा हो गई. देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की इस कायराना हरकत को साफ देख रही है. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने दी.

देश भर के किसान संगठन द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में और केंद्र सरकार द्वारा अन्याय के विरोध में 16 फरवरी को बुलाये गये भारत बंद का कांग्रेस समर्थन करती है. 16 फरवरी के भारत बंद का समर्थन झारखंड में भी कांग्रेस पूर्ण रूप से करेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों,प्रदेश पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर अपने-अपने जिलों में भारत बंद का समर्थन करने का निर्देश दिया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि देश अराजकता के दौर से गुजर रहा है. किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए सड़कों पर हैं. देश का युवा रोजगार के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य है. अग्निवीर योजना से लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है. आम जनता के हितों के विपरीत नीतियां लागू की जा रही हैं. कानून लाकर कभी ट्रक ऑपरेटरों को तो कभी आम जनता, छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. देश में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

इसे भी पढ़ें: किसान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 16 को भारत बंद, सीपीआई करेगी समर्थन

Share.
Exit mobile version