गुमला : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने जिले के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार और बाजार समिति का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि बाजार समिति का पुनर्गठन कर किसानों को सशक्त बनाया जाएगा.

गुमला दौरे के क्रम में अध्यक्ष ने पाया कि बाजार समिति के भवन जर्जर हालत में हैं. वहां किसानों से अधिक व्यापारियों का कब्जा है. इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बाजार समिति का पुनर्गठन किसानों को सशक्त बनाना है, साथ ही उनके उत्पादों को एक बाजार मुहैया कराना है, ताकि किसानों को उसका उचित दाम मिल सके.

इसे भी पढ़ें: भूमाफियाओं ने घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़खानी

Share.
Exit mobile version