नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) संगठन ने आज ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है. उसी के तहत एमएसपी सुनिश्चित करने व अन्यकी मांगों को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों से किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो चुका है. बड़ी तादाद में ट्रैक्टर लेकर किसान यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि, नोएडा पुलिस ने अहतियात बरतते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के एंट्री पॉइंट को ही ब्लॉक कर दिया है. पुलिस किसी भी हालत में किसानों को यहां से आगे बढ़ने नहीं देना चाहती है. ताकि आगे ट्रैफिक व्यवस्था खराब ना हो.
संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे, लुहारली टोल प्लाजा एवं महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च और अग्रिम आदेश होने पर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है. ऐसे मेंगौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है.
#WATCH | Gautam Buddh Nagar: Tractor march by farmers near Yamuna Expressway. pic.twitter.com/OjGCVpFg7m
— ANI (@ANI) February 26, 2024
भारत को WTO से बाहर करने की मांग
आज का विरोध-प्रदर्शन भारत को WTO से बाहर करने की मांग को लेकर रखा गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार से एक मांग की है, जिसके तहत 26 से 29 फरवरी तक अबू धाबी में होने वाले विश्व व्यापार संगठन (WTO) के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में खेती को डब्ल्यूटीओ से बाहर रखने के लिए विकसित देशों पर दबाव डाला जाए.