नई दिल्ली : केंद्र सरकार के खिलाफ पंजाब के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. 28 सितंबर से शुरू रेल रोको आंदोलन आज 30 सितंबर को जोर पकड़ लिया. जहां रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यात्रियों को रद्द हुई ट्रेनों के चलते परेशानी ना हो, इसलिए रेलवे ने रद्द ट्रेनों की सूची भी जारी की है.

ये ट्रेनें की गईं रद

गाड़ी संख्या 04754 श्रीगंगानगर-बठिंडा पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04755 बठिंडा-श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04753 बठिंडा-श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 14601 फिरोजपुर कैंट-हनुमानगढ़

गाड़ी संख्या 14602 हनुमानगढ़-फिरोजपुर कैंट

क्या है आंदोलन की वजह

दरअसल, किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे कई किसानों के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे. इनमें से कई किसानों के ऊपर दर्ज मामले वापस नहीं हुए हैं. किसानों की मांग है कि इन मामलों को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. इसके अलावा लखीमपुर खीरी कांड को लेकर भी किसान मुखर हैं. उनका कहना है कि इस मामले में अब तक इंसाफ नहीं हो पाया है. उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए.

Share.
Exit mobile version