Joharlive Desk

नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से गुरुवार को घोषित रोल रोको कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन के तहत मोर्चा की तरफ से गुरुवार को दोपहर 12 से 4 बजे तक देशभर में रेल रोको कार्यक्रम का एलान किया गया है।

किसानों के रेल रोको अभियान का असर दिख रहा है। अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं, वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है और रेल रोकने की तैयारी है। गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है। अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रखी है और सुरक्षा सख्त है।

कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए किसानों के रेल रोको अभियान की शुरुआत हो गई है। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में किसानों द्वारा रेल रोकी जाएगी। दिल्ली, यूपी और हरियाणा में इसको लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है।

-Agency

Share.
Exit mobile version