नई दिल्ली : किसानों के प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है. अभीतक पंजाब-हरियाणा के किसान ही आंदोलन में शामिल हैं, लेकिन राकेश टिकैत के बयान के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यूपी के किसान भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसको देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात भी किया गया है.

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए राजधानी की सभी सीमाएं लगभग सील कर दी गई हैं. वहीं हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में 15 फरवरी तक इंटरनेट पर बैन लगाया गया है. इसके अलावा 22 में से 15 जिलों में धारा 144 लागू की गई है. शंभू बॉर्डर पर किसानों के 2500 ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचे हुए हैं. इनमें से 800 ट्रॉलियों में खाने का सामान, लकड़ी और पेट्रोल-डीजल लेकर जा रहे हैं. किसान छह महीने तक धरना प्रदर्शन के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च की तैयारी बीते दो महीने से कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी पहुंचीं जयपुर, राज्यसभा के लिए भरेंगी नामांकन, राहुल-प्रियंका भी साथ

Share.
Exit mobile version