रामगढ़ : जिले में हाथियों के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत मुरपा गांव की है। बुधवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया। इस दौरान गांव का किसान गोलक नाथ महतो अपनी फसल देखने जा रहा था।
खलिहान के निकल झुंड से उसका आमना-सामना हो गया। इस दौरान हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोला थाना प्रभारी सिद्धान्त दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया।
सूचना पाकर गोला वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार को तत्काल 10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई। कहा गया कि मुआवजे की बाकी राशि प्रक्रिया के बाद परिजनों को दिया जाएगा। इन दिनों पूरे इलाके में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया हुआ है। ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग व जिला प्रशासन से ग्रामीण सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।