हजारीबाग : झारखंड का हजारीबाग जिला कृषि प्रधान जिला माना जाता है. जहां विभिन्न प्रकार की खेती किसानों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाते हैं. लेकिन जिले के ही ईचाक, दारू और पदमा प्रखंड में सैकड़ो किसान विगत कई वर्षों से एक बड़े क्षेत्रफल में सफेद और लाल आलू की खेती की शुरुआत किए हैं. किसान बताते हैं कि इनके द्वारा कई एकड़ भूमि पर आलू की फसल लगाई जाती है और 3 महीने में तैयार होने के बाद आलू को झारखंड, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश के अलावे अन्य राज्यों के सब्जी मंडियां में बेची भी जाती है. आज यहां के किसान आलू की सब्जी को उबजा कर प्रत्येक दिन 10 ट्रक से भी अधिक आलू का निर्यात करते हैं. वहीं इस फसल से किसानों को दोगुना मुनाफा भी होता है. साथ ही लाल और सफेद आलू की मार्केट में खूब डिमांड रहती है.
किसानों ने बताया कि इस बार निरंतर वर्षा होने से इन्हें खासा नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि किसानों द्वारा लगाई गई आलू का फसल लगभग 30 से 40% बेमौसम वर्षा के वजह से बर्बाद भी हुआ है. किसानों ने बताया कि सरकार इन्हें ॠण इत्यादि देकर प्रोत्साहित करें तो किसान कृषि के क्षेत्र में नए आयाम बढ़ेंगे.
इसे भी पढ़ें: SBI के ब्रांड एंबेसडर बने कैप्टन कूल ‘महेंद्र सिंह धोनी’