नई दिल्ली : फिरोजपुर से शंभू बॉर्डर धरने के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली बसंतपुरा के नजदीक ट्राले ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली खदानों में जाकर पलट गई. इस हादसे में एक किसान गुरजंट सिंह (32) की मौत हो गई जबकि दो अन्य मामूली घायल हो गए जिन्हें राजपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ट्राला चालक मौके से फरार है.

किसान आज निकालेंगे कैंडल मार्च

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा की ओर से 24 फरवरी की शाम को शहीद शुभकरण सिंह और अन्य तीन शहीद किसानों की स्मृति में कैंडल मार्च आयोजित किया जाएगा. 25 फरवरी को शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर देशभर के किसानों को जागरूक किया जाएगा. इसके बाद 26 फरवरी को देश में सभी गांवों और शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर पुतले फूंके जाएंगे. 27 फरवरी को दोनों फोरम की राष्ट्रीय स्तर की बैठक शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आयोजित होगी. फिर 28 फरवरी को दोनों फोरम की साझा बैठक आयोजित कर के 29 को किसान आंदोलन के आगामी बड़े फैसले का एलान किया जाएगा.

शुभकरण की मौत मामले में केस दर्ज करने की मांग

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर व जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार शुभकरण के मामले में जल्द एफआईआर दर्ज करे. डल्लेवाल ने बताया कि बठिंडा के एसएसपी ने किसानों के वकीलों से विचार-चर्चा में स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि शुभकरण की मौत के मामले में पर्चा दर्ज नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार खुद को बचाने में लगी है. जब हरियाणा पुलिस ने पंजाब की हद में आकर शुभकरण को गोली मारी, तो फिर सरकार क्यों पर्चा दर्ज करने से पीछे हट रही है.

किसान नेता बोले- सरकारें भ्रम में न रहें कि किसान आंदोलन रुक गया है

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने आरोप लगाया कि हरियाणा पुलिस वहां किसान नेताओं के घरों में जाकर महिलाओं को धमकियां दे रहे हैं. इससे साफ है कि केंद्र सरकार किसानी आंदोलन में बाधा डालने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, लेकिन केंद्र इस भ्रम में न रहे कि वह दबाव डालकर आंदोलन को रोक लेंगे. आंदोलन रुका नहीं है. जल्द ही बैठक करके आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में डील हुआ डन : AAP और कांग्रेस ने किया गठबंधन का ऐलान, तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

 

Share.
Exit mobile version