Joharlive Team

रांची। किसान मोर्चा के देशव्यापी रेल रोको आवाहन के बाद पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी कार्यक्रम को सफल बनाने की भरपूर कोशिश की गई। इसको लेकर राजधानी के नामकुम स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में किसान नेताओ ने नए कृषि कानून का विरोध करते हुए ट्रेन परिचालन को बाधित किया। किसान नेता और वामदल के नेताओं ने ट्रैक पर उतरकर ट्रेन के परिचालन को बाधित कर दिया और मालगाड़ी को थोड़ी देर के लिए रोक दिया।

ट्रैक पर नेताओं के उतरने के बाद उन्हें ट्रैक पर से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के साथ साथ रेलवे पुलिस ने ट्रैक पर उतरे नेताओं को हटाया गया। नेताओं ने राजधानी एक्सप्रेस को भी रोकने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को प्लेटफार्म पर ही रोक दिया ताकि राजधानी के परिचालन का बाधित ना हो।

Share.
Exit mobile version