धनबाद । धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के नोहाट में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में 35 वर्षीय नारायण साव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के वक्त वह खेत में बीज बो रहा था।
इस घटना में बीच बचाव करने गए चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की हालात गंभीर बताई जा रही है।
मृतक के भाई शंकर महतो ने घटना के संबंध में बताया कि नारायण साव आज सुबह 7 बजे धान का बीज बोने अपने खेत पर गया था। इसी दौरान बगल के रहने वाले ठाकुर परिवार के 25 से 30 लोगों ने टंगी, रड, भाला से उसके भाई पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने टुंडी थाना को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।