भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 53 वर्षीय मुकेश कुमार राकेश उर्फ फूलन शर्मा के रूप में हुई है. घटना बुधवार की रात उस समय हुई जब शर्मा अपने खेत के बासा पर सो रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल की टीम को भी बुला लिया गया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में राघोपुर से सहजादपुर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस ने बताया कि यह हत्या जमीनी विवाद में प्रतीत हो रही है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले मिथुन मंडल, सागर मंडल, बांघटू मंडल, और बरूण मंडल नामक व्यक्तियों ने लाठी-डंडे से उनके घर पर हमला किया था और जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले की शिकायत नाथनगर थाना में की गई थी. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.