बोकारो : जिले में विजयादशमी के मौके पर बंगाली समुदाय में सिंदूर खेल की परंपरा है. ऐसे में तेनुघाट छाता चौक, एफ टाईप चौक और न्यू मार्केट के पूजा पंडालों में सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर खेला. महिलाओं ने पहले मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया. इसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे को भी सिंदूर लगाया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. मौके मां दुर्गा का आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद कलश विसर्जन भी कर दिया गया.
तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा मंडप मे पूजा को व्यवस्थित तरीके से संचालन करने और पूजा को संपन्न कराने मे तेजनारायण तिवारी, देवनन्दन प्रसाद, शुभम श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शालीग्राम प्रसाद, प्रशांत पाल, मुकेश कुमार, राहुल कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, अजीत पाण्डेय, दीपक ठाकुर, कुंदन झा, महावीर यादव, दीपक कुमार, छोटी रजक, सुरेश यादव, पंकज सिंह, मनोज पोदार, छोटू साव, गोपाली कुमार, बम्बी सिन्हा, रुपेश कुमार, विनय सिन्हा सहित कई लोगो की अहम भूमिका रहता है. वही आचार्य बलदेव मिश्रा, पंडित शशी मिश्रा और पंडित सीताराम पाण्डेय का पूजा कराने मे अहम योगदान रहा. वहीं छाता चौक दुर्गा मंडप मे पूजा कराने मे राजेश कुमार, पंकज पाठक, रणधीर सिंह, जगदेव कुमार, मखन कुमार सहित कई लोगो का योगदान रहा. वशी अंत मे तेनुघाट थाना प्रभरी आशीष कुमार, प्रशांत कुमार सहित महिला, पुरुष व पुलिस प्रशासन का योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई, अगले बरस मां जल्दी आना