रांची: राजधानी रांची में मां दुर्गा की विदाई की तैयारी पूरी कर ली गई है. नदी-तलाबों में पुलिस के साथ एनडीआरएफ भी तैनात रहेगी.  झारखंड में मां दुर्गा के साथ अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. भक्तों पर आशीष और स्नेह बरसाने के बाद मां दुर्गा अब विदा लेंगी. रांची सहित झारखंड के अन्य शहरों में बड़े पंडालों का विसर्जन रविवार को किया जाना है.  विसर्जन को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

तालाबों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी तालाबों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. विसर्जन स्थलों पर नाव, नाविक और गोताखोरों की व्यवस्था करने का निर्देश जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया है. आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि पूरे राज्य में विसर्जन रूट निर्धारित किया गया है. रूट पर लाइटिंग के साथ-साथ हर तरह के सुरक्षा के उपाय किए गए हैं. सभी जगह कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है.

 

Share.
Exit mobile version