बोकारो(पेटरवार): बांध प्रमंडल तेनुघाट के प्रधान लिपिक धर्मराज प्रसाद के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बांध प्रमंडल तेनुघाट कार्यपालक के अभियंता रंजीत कुजूर ने कहा कि धर्मराज प्रसाद हमारे कार्यालय का सबसे होनहार कर्मचारी है. इनके सेवानिवृत होने से हम सबों को खुशी हो रही है, तो दूसरी ओर थोड़ा मन में मायूसी भी है. सेवानिवृत होना सर्विस का एक हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि आजतक के सर्विस पीरियड में इनके जैसा पंक्चुअल समय और नियमानुसार सकारात्मक सोच रखने वाला कर्मचारी नहीं देखा. अपने सर्विस के दौरान इन्होंने जो अपने कार्य के प्रति संवेदन शीलता दिखाई है और ससमय कार्यों को निष्पादन करना इनके स्वभाव में था. कार्यपालक अभियंता कुजूर ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
वहीं धर्मराज प्रसाद ने कहा कि सरकार हमे वेतन देती है तो सरकार के कार्यों बेहतर तरीके और निष्पक्ष से करना चाहिए. बांध प्रमंडल तेनुघाट में उन्होंने 35 वर्ष 4 माह सेवा दी. इस दौरान इनका विभिन्न जगहों पर स्थानांतरण होते रहा है. मौके पर सहायक अभियंता मंगल देव सिंह, पंकज कुमार, कनिए अभियंता सचिन कुमार कुंतल, अशोक कुमार, सकीउर रहमान, दीपक ठाकुर, संजय कुमार मेहता, नीरज कुमार, विश्वनाथ गिरी सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे.